उज्जैन, जून 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन जिले के डोंगला में स्थापित अत्याधुनिक वेधशाला का लोकार्पण करते हुए कहा कि यह वेधशाला महान खगोलविद् वराह मिहिर के नाम से जानी जायेगी। इस अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह-सरकार्यवाह श्री सुरेश सोनी विशेष रूप से उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने वेधशाला के निर्माण को उनके कार्यकाल के सर्वश्रेष्ठ कार्यों में एक बताते हुए कहा कि इससे वैज्ञानिक दृष्टिकोण से ज्ञान प्राप्त करने में मदद मिलेगी। ब्रह्माण्ड में कई आकाशगंगाएँ हैं, जिन्हें जानने के लिये वेधशाला का निर्माण किया गया है।
श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि काल गणना का केन्द्र उज्जैन होने से और अत्याधुनिक वेधशाला के निर्माण से यह नगर विश्व-स्तरीय बनेगा।
श्री सुरेश सोनी ने कहा कि वराह मिहिर द्वारा किये गये कामों की टूटी हुई कड़ी को आज मध्यप्रदेश शासन ने जोड़ दिया है। उन्होंने सुझाव दिया कि वेधशाला को दिखाने के लिये गाँव-गाँव से स्कूली बच्चों को यहाँ भेजा जाये।