भोपाल, नवम्बर 2015/ शैक्षणिक वर्ष 2015-16 में माध्यमिक मण्डल द्वारा मार्च 2015 में आयोजित 12 वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो, एवं जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय तीन लाख से कम हो, उन्हें छात्रवृत्ति एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अभिभावकों के छात्राओं को छांत्रवृत्ति के साथ शुल्क भी दिया जाएगा। अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के ऐसे छात्र जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय दो लाख पचास हजार से अधिक किन्तु तीन लाख हो। ऐसे छात्र अपना आवेदन पत्र संबंधित शैक्षणिक संस्था के माध्यम से 25 नवम्बर 2015 तक जमा करें।