भोपाल, अगस्त 2013/ स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को शाम 5 बजे रवीन्द्र भवन में विभिन्न संकाय में वर्ष 2012 में उत्कृष्ट लेखन के लिये लेखकों को डॉ. शंकरदयाल शर्मा सृजन-सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। उच्च शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा लेखकों को सम्मानित करेंगे।
हिन्दी ग्रंथ अकादमी के संचालक डॉ. गोविंद प्रसाद शर्मा ने जानकारी दी है कि सम्मान-समारोह में ‘भारत की संत परम्परा और सामाजिक समसरता” पर व्याख्यान भी होगा। व्याख्यान के मुख्य वक्ता गुवाहाटी के प्रसिद्ध चिंतक एवं विचारक श्री कृष्ण गोपाल होंगे।
समारोह में उत्कृष्ट लेखक डॉ. सुरेश मिश्र (इतिहास), श्री कृष्ण गोपाल व्यास (भू-विज्ञान), डॉ. लक्ष्मणदास गुप्ता (लोक प्रशासन), प्रो. रामेश्वर प्रसाद मिश्रा ‘पंकज” (अनुवाद) एवं डॉ. मधु जैन (हिन्दी साहित्य) को सम्मानित किया जायेगा। लेखकों को 51-51 हजार रुपये नगद, प्रशस्ति-पत्र, स्मृति-चिन्ह तथा शॉल-श्रीफल से सम्मानित किया जायेगा।