भोपाल, जून 2013/ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी महान देशभक्त और राष्ट्रवादी चिंतक थे। उनका जीवन हमारे लिये प्रेरणा का स्त्रोत है। मुख्यमंत्री ने दीनदयाल परिसर के बाहर स्थापित स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
श्री चौहान ने कहा कि स्व. मुखर्जी स्वतंत्रता के बाद देश की एकता और अखंडता के लिये बलिदान देने वाले पहले शहीद थे। उन्होंने एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान का विरोध किया था। इस अवसर पर भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेन्द्रनाथ सिंह, राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, विधायक ध्रुवनारायण सिंह, आलोक शर्मा सहित बड़ी संख्या में जन-प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने भी डॉ. मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।