भोपाल, जुलाई 2013/ सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के परिप्रेक्ष्य में भूतपूर्व सैनिकों और उनके निराश्रितों के कल्याण के लिए एकत्र की जाने वाली धनराशि को एकत्र करने में उदारता का परिचय दिया जाये। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा भोपाल जिले से इस वर्ष इस निधि में 18 लाख रूपये का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य से अधिक धनराशि एकत्र करना है। कलेक्टर निशांत वरवड़े ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला अधिकारियों से यह बात कही।

वर्ष 2012 में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के लिए सर्वाधिक राशि का योगदान देने वाले छह योगदानकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इनमें श्रीमती निर्मला शर्मा माता शहीद केप्टन देवाशीष शर्मा कीर्तिचक्र के द्वारा 31 हजार 200 रूपये की धनराशि सहित जिला शिक्षा अधिकारी, जिला पंजीयक, आरटीओ, सीईओ बीडीए, पीओ डूडा और केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 की प्राचार्य श्रीमती प्रीति सक्सेना को भी सम्मानित किया गया। कर्नल डी.सी.गोयल ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर एकत्रित की जाने वाली निधि और सैनिकों के आश्रितों और उनके कल्याण पर खर्च करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here