भोपाल, अगस्त 2013/ मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कम्पनी लिमिटेड के जल विद्युत गृहों का वर्तमान वित्तीय वर्ष में 31 जुलाई 2013 तक कुल उत्पादन 9617 लाख यूनिट रहा। गत वित्त वर्ष में 7318 लाख यूनिट उत्पादन हुआ था। यह पिछले वर्ष के मुकाबले 31.41 प्रतिशत अधिक है। इस वर्ष अच्छे मानसून के चलते जल विद्युत गृहों से संबंधित बाँधों में जल-स्तर पिछले वर्ष से अधिक है। मानसून की प्रगति को देखते हुए जल विद्युत गृहों से संबंधित बाँध अपने पूर्ण जल-स्तर तक भरे रहेंगे। इस वर्ष अधिकांश निर्धारित जल विद्युत गृहों का वार्षिक रख-रखाव कार्य समय पर पूर्ण कर लिया गया है। शेष विद्युत गृहों का कार्य भी पूरा कर लिया जायेगा। उम्मीद है कि चालू माली साल में जल विद्युत गृहों से अभी तक का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन होने का अनुमान है।