भोपाल, जून 2013/ जून माह में हुई अच्छी वर्षा के बाद प्रदेश में प्रमुख बाँधों, जलाशयों और नदियों के जल-स्तर में वृद्वि हुई है। इंदिरा सागर जलाशय का जल-स्तर समुद्र सतह से 243 मीटर, बरगी जलाशय का 403 मीटर, गाँधी सागर का 381 मीटर, हलाली का 448 मीटर, कोलार का 429 मीटर, केरवा का 500 मीटर, तवा का 334 मीटर, बाणसागर का 323 मीटर और संजय सागर का 508 मीटर है।
प्रदेश की प्रमुख नदियों में जल-स्तर बढ़ा है। नर्मदा का जल-स्तर सेठानी घाट होशंगाबाद में 285 मीटर, बरमान घाट में 313 मीटर, तमस नदी 121 मीटर, केन नदी 84 मीटर, चम्बल 450 मीटर, बेतवा 415 मीटर और पार्वती का 402 मीटर है।
मध्यप्रदेश के 45 जिले में एक जून से 28 जून तक हुई वर्षा के आधार पर सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की गई है और पाँच जिले में सामान्य वर्षा हुई है। सीधी, बालाघाट, सिंगरौली, अनूपपुर और पन्ना में सामानय वर्षा दर्ज की गई है।
वर्षा की स्थिति की समीक्षा
मुख्यमंत्री ने एक बैठक में वर्षा की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रशासन लगातार सजग रहे। बताया गया कि अब सागर और पन्ना में पानी कम हो रहा है। सागर में अति वर्षा की स्थिति में 2000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है ।