जबलपुर, अगस्त 2013/ जबलपुर जिले में हुई भारी वर्षा की वजह से पनागर के करीब 10 ग्राम परियट नदी में आयी बाढ़ और सिहोरा के पाँच ग्राम हिरन एवं सोत नदी की बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। इन ग्रामों के प्रभावित लोगों को शासकीय अमले और नागरिकों के सहयोग से सुरक्षित स्थानों पर बनाये गये राहत शिविर में पहुँचाया गया है।
बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने तत्काल राहत और बचाव की कार्रवाई शुरू कर नाव एवं मोटरबोट के माध्यम से बाढ़ग्रस्त इलाकों से ग्रामीणों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया हैं। शुक्रवार शाम तक करीब 3000 ग्रामीणों को राहत शिविरों में लाया जा चुका है। राजस्व, पुलिस, होमगार्ड, जिला पंचायत, जनपद, ग्राम पंचायत, शिक्षा, महिला-बाल विकास आदि विभाग के अमले द्वारा बचाव एवं राहत कार्य लगातार जारी हैं।