बालाघाट, मई 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जन-भागीदारी से ही मध्यप्रदेश को अग्रणी राज्य बनाया जा सकेगा। राज्य सरकार ने समाज के प्रत्येक तबके की भलाई के लिये जन-कल्याणकारी योजनाएँ चलाई हैं। श्री चौहान बालाघाट के कटंगी में अंत्योदय मेले को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने तिरोड़ी में शासकीय महाविद्यालय खोलने एवं कटंगी कॉलेज में विज्ञान संकाय प्रारंभ किये जाने की भी घोषणा की।

अंत्योदय मेले में 4,139 हितग्राही को विभिन्न योजना के तहत 21 करोड़ की आर्थिक सहायता वितरित की गई। कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री गौरीशंकर बिसेन, सांसद के.डी. देशमुख, विधायक रामकिशोर कांवरे एवं रमेश भटेरे भी उपस्थित थे।

सहकारिता मंत्री बिसेन ने कहा कि जल्द ही प्रदेश के सभी नागरिकों को नल के माध्यम से घर पर ही पानी की आपूर्ति की जायेगी। इस कार्य के लिये 750 करोड़ की राशि मंजूर की गई है।

मुख्यमंत्री ने मेले में 10 करोड़ 23 लाख के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here