अमरकंटक, जून 2013/ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना से जनजातीय लोगों के जीवन में सुधार आयेगा। राष्ट्रपति अनूपपुर जिले के अमरकंटक में इंदिरा गाँधी जनजातीय विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विश्वविद्यालय के 33 प्रतिभाशाली विद्यार्थी को स्वर्ण पदक भी प्रदान किये।
श्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि जनजातीय लोगों के जीवन उत्थान के लिए शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण एवं इकलौता माध्यम है। देश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता बढ़ाने के साथ ही अधोसंरचना विकास के लिए तेजी से काम करने की जरूरत है। राज्यपाल रामनरेश यादव ने उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राजनीति में संकीर्णता का कोई स्थान नहीं होता। उन्होंने विश्वविद्यालय की स्थापना में अहम भूमिका निभाने वाले राजनेता स्व. श्रीमती इन्दिरा गाँधी एवं स्व. अर्जुन सिंह को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, श्रम मंत्री जगन्नाथ सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. एस.एम. झरवाल, कुलपति सी.डी. सिंह सहित जन-प्रतिनिधि, अधिकारी एवं प्राध्यापक उपस्थित थे।