भोपाल, अप्रैल 2013/ अल्पसंख्यकों के व्यापक हित में एक और पहल करते हुए मध्यप्रदेश सरकार भोपाल में हज-हाउस का निर्माण शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को एयरपोर्ट रोड स्थित सिंगारचोली में प्रदेश के पहले हज-हाउस की आधारशिला रखेंगे। राजधानी में हज-हाउस निर्माण से यहाँ के वाशिंदों की वर्षों पुरानी दिली तमन्ना पूरी होगी। राज्य सरकार ने इसके लिये 6 करोड़ 11 लाख 25 हजार की राशि स्वीकृत की है। भोपाल में पहला तथा इंदौर में दूसरा हज-हाउस बनेगा।

चार मंजिला हज-हाउस का निर्माण 45 हजार वर्गफुट क्षेत्रफल में होगा। यहां लगभग डेढ़ हजार यात्रियों के ठहरने, प्रशिक्षण के अलावा अन्य सुविधाएँ उपलब्ध रहेंगी। भवन निर्माण राजधानी परियोजना की देखरेख में होगा और यह 2014 के अंत तक बनकर तैयार हो जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here