भोपाल, जून 2013/ प्रदेश में विशेष पिछड़ी जनजाति के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों को निःशुल्क जूते, मोजे, स्वेटर एवं बस्ता प्रदाय योजना में दी जाने वाली राशि अब सीधे उनके या पालकों के बैंक खाते में जमा करवाई जायेगी। इस संबंध में निर्देशों में कहा गया है कि सामग्री में एकरूपता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए एक नियत तिथि पर मेले आयोजित कर सामग्री खरीदी जाये।
प्रदेश में 3 विशेष पिछड़ी जनजाति भारिया, बैगा एवं सहरिया निवास करती हैं। पिछले वर्ष 2 लाख 54 हजार से अधिक विशेष पिछड़ी जनजाति विद्यार्थियों को 14 करोड़ 11 लाख राशि के गणवेश, स्वेटर, जूते-मोजे तथा स्कूल बेग दिए गए थे।