भोपाल, मार्च 2013/ राज्य शासन ने 6 अप्रैल, 2013 को राज्य में ‘विकास दिवस’ के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया है। इस दिन ग्राम से जिला-पंचायत स्तर तक के विकास कार्य के भूमि-पूजन, शिलान्यास तथा लोकार्पण कार्यक्रम स्थानीय जन-प्रतिनिधि के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न करवाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। राज्य-स्तर के विकास कार्य के ऐसे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।

सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में सभी अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव, विभागाध्यक्ष, कमिश्नर, कलेक्टर को परिपत्र जारी कर दिया है। परिपत्र में विकास कार्य के भूमि-पूजन, शिलान्यास, लोकार्पण कार्यक्रम में स्थानीय जन-प्रतिनिधि की मुख्य अतिथि के रूप में भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here