भोपाल, मई 2013/ भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जयदीप गोविंद और संभागायुक्तों से विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा ईवीएम, डाक मतपत्र, उम्मीदवारों के खर्चे पर निगरानी, पेड न्यूज, ट्रेनिंग, स्वीप प्लॉन, आदर्श आचार संहिता, विशेष संक्षिप्त निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम, मतदाता-सूची का शुद्धिकरण आदि विषयों पर केन्द्रित थी। चुनाव आयोग की तरफ से उप चुनाव आयुक्त सुधीर त्रिपाठी, आई.आई.आई.डी.एम. के डायरेक्टर जनरल आशीष श्रीवास्तव, संचालक स्वीप प्लॉन अक्षय राउत, आदि ने अपने-अपने विषयों पर संभागायुक्तों का मार्गदर्शन किया।
श्री सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि 7 जून से निर्वाचन नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम शुरू किया गया है, जो 27 जुलाई तक चलेगा। आयोग के एक अन्य अधिकारी श्री गर्ग ने बताया कि आयोग उम्मीदवारों द्वारा खर्च की जाने वाली राशि पर सख्त निगरानी रखेगा।