ग्वालियर, जून 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गाँवों में चीन की तर्ज पर घर-घर लघु कुटीर उद्योगों का जाल बिछेगा। यह सब 24 घण्टे बिजली की उपलब्धता से संभव होगा। गाँवों को 24 घण्टे बिजली उपलब्ध कराने के असंभव कार्य को राज्य सरकार ने साढ़े 23 हजार करोड़ रूपए खर्च कर संभव बनाया है।
मुख्यमंत्री ग्वालियर जिले के डबरा में अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ कर रहे थे। उन्होंने डबरा शहर के लिये बाईपास रोड, डबरा नगर में सड़कों और अन्य विकास कार्यों के लिये दो करोड़ रुपये और इस क्षेत्र में सिंध नदी में सुनारी गाँव के समीप बहुप्रतीक्षित रपटा के निर्माण के लिये ढाई करोड़ रुपये स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मुरैना से गुना तक बनने वाले नये इंडस्ट्रियल कॉरीडोर में डबरा और दतिया को भी शामिल किया जायेगा।