भोपाल, जून 2013/ नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने गोवा प्रवास के दौरान शुक्रवार को पणजी के विभिन्न पर्यटन क्षेत्रों का दौरा किया और माण्डवी नदी में क्रूज की सवारी की। श्री गौर के साथ गोवा के पर्यटन विभाग के अधिकारी तथा महापौर श्रीमती कृष्णा गौर मौजूद थीं।

गोवा के पर्यटन अधिकारियों ने श्री गौर को बताया कि गोवा राज्य की अर्थ-व्यवस्था में पर्यटन का विशेष महत्व है। प्रतिदिन औसतन 40 से 50 हजार पर्यटक आते हैं। इनमें विदेशी सैलानियों की संख्या लगभग 5 हजार होती है। श्री गौर ने प्रदेश विशेषकर भोपाल को सैलानियों के लिए आकर्षक पर्यटन-स्थल बनाने के उद्देश्य से पणजी के अन्य पर्यटन-स्थलों का भी अवलोकन किया।

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने गोवा गए गौर ने पणजी शहर स्थित प्राचीन सेंट फ्रांसिस जेवियर गिरजाघर तथा सुप्रसिद्ध गायिका सुश्री लता मंगेशकर के पैतृक गाँव मंगेशी में स्थित भगवान शिव के मंदिर मंगेश प्रसन्न तथा शांता दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। ओल्ड गोवा स्थित स्पाईस गार्डन तथा अन्य उद्यान का भी भ्रमण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here