भोपाल गैस त्रासदी की 28 वीं बरसी पर सोमवार 3 दिसंबर को सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। सभा में दिवंगत गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। बरकतउल्ला भवन, सेंट्रल लायब्रेरी, भोपाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की उपस्थिति में पूर्वान्ह 10:30 बजे आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में धर्म गुरु, धर्म ग्रंन्थों से पाठ करेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने समस्त विभागाध्यक्षों और कलेक्टर भोपाल को परिपत्र भेजकर समस्त अधिकारियों से कार्यक्रम में उपस्थिति की अपेक्षा की है।

स्थानीय अवकाश

भोपाल गैस त्रासदी स्मृति दिवस 3 दिसंबर पर राज्य शासन द्वारा भोपाल जिले में स्थित समस्त शासकीय कार्यालयों/संस्थाओं के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here