भोपाल, अक्टूबर 2015/ किसानो के लिए सहकारी समितियों से गेहूं एवं चना बीज वितरण पर अनुदान दिया जाना प्रस्तावित किया गया है। इस हेतु सहकारी समितियो में गेहूँ एवं चना बीज का भण्डारण की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है।
गेहूँ बीज 10 वर्ष के अन्दर की किस्मों पर 1000 रूपये प्रति क्विंटल तथा 10 वर्ष से अधिक की किस्मो पर 800 रूपये प्रति क्विवटल एवं चना बीज पर 1600 रूपये प्रति क्विंटल का अनुदान देय होगा। उक्त अनुदान गेहूं बीज अधिकतम मात्रा 2 क्विंटल एवं चना बीज की अधिकतम मात्रा 1.60 क्विंटल तक की मात्रा पर अनुदान दिया जावेगा। किसान भाईयो से अनुरोध किया है कि वे अपने क्षेत्र की सहकारी समितियो से गेहूं एवं चना बीज प्राप्त करें। यह अनुदान सहकारी समितियो से बीज प्राप्त करने पर ही मान्य होगा।