बैतूल, मई 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार आम जनता के बीच हर हाल में खुशहाली लाना चाहती है। बिजली की पर्याप्त उपलब्धता इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे विद्युत उपलब्ध होने से गाँव में बिजली आधारित कुटीर तथा लघु उद्योग लगेंगे। श्री चौहान 22वें जिले बैतूल में अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि गाँव-गाँव में बिजली उपलब्ध करवाने के बाद सरकार बिजली आधारित लघु तथा कुटीर उद्योग खोलने को भी बढ़ावा देगी। एक समय था जब बिजली लोगों के लिये सपना बन गई थी। किसान जनरेटर के माध्यम से खेतों में एक तरह से डीजल की सिंचाई कर रहा था और व्यापारी वर्ग अपना व्यापार चलाने के लिये इनवर्टर लगाकर काम चला रहा था। मौजूदा सरकार ने घरों में 24 घंटे और किसानों को सिंचाई के लिये पर्याप्त बिजली उपलब्ध करवाने का संकल्प लिया और उसे पूरा किया है। आज प्रदेश सरकार के पास पर्याप्त बिजली है। इसके लिये सरकार ने अनेक स्थान पर सरकारी तथा निजी क्षेत्र में बिजली-घरों की स्थापना की है।

मुख्यमंत्री ने 58 करोड़ 35 लाख रुपये लागत के 22 विभिन्न कार्य का लोकार्पण तथा उद्घाटन किया। विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृत राशि के चेक भी वितरित किये।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here