दतिया, जून 2013/ मध्यप्रदेश के सभी बी.पी.एल. उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल माफ किया जायेगा। साथ ही किसानों को गेहूँ के समान धान में भी 150 रूपये प्रति क्विंटल बोनस राशि दी जायेगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दतिया जिले में अटल ज्योति अभियान के शुभारंभ अवसर पर की।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान 30 करोड़ रूपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया तथा विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सहायता एवं चेक वितरित किये। इस मौके पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, क्षेत्रीय सांसद अशोक अर्गल व अन्‍य जन प्रतिनिधि मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह किसानों के बकाया बिजली बिल का शत-प्रतिशत सरचार्ज तथा मूल बिल की आधी राशि माफ कर दी गई है उसी तरह गरीबों का बकाया बिजली बिल भी पूरा माफ कर दिया जायेगा। साथ ही किसानों को अब हर महीने बिजली बिल देने की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए 1200 रूपये प्रति हार्स-पॉवर प्रति वर्ष की दर निर्धारित कर दी गई हैं।

मुख्यमंत्री ने दतिया शहर में दिनारा रोड पर ओवर ब्रिज बनाने की सैद्धांतिक स्वीकृति देने के साथ ही बड़ौनी में तहसील, बसई में टप्पा तहसील तथा कन्या महाविद्यालय में बी.कॉम की कक्षाएँ शुरू करने की घोषणा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here