भोपाल, दिसम्बर 2015/ गणित से बच्चों का डर दूर करने के लिये रिसर्च होना चाहिए। उच्‍च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह बात मेनिट में इंटरनेशन सिम्पोजियम ऑन कम्प्यूटेशनल बॉयोलॉजी और कम्प्यूटेशनल एण्ड इंटीग्रेटिव सांइसेज में कही।

श्री गुप्‍ता ने कहा कि विद्वतजन को सम्मानित कर स्वयं को गौरवान्वित महशूस कर रहा हूँ। उन्होने कहा कि क्लासरूम में विद्यार्थी की उपस्थिति सुनिश्ति करने के लिये प्रोफेसर्स को कड़ी मेहनत करनी होगी। श्री गुप्ता ने कहा कि शिक्षा पद्धति में गुणात्मक सुधार के लिये आपके सुझाव हमेशा आमंत्रित हैं।

श्री गुप्ता ने गणित में उल्लेखनीय उपलब्धियों को प्रो. एच.एम. श्रीवास्वत और डॉ. वी.पी. सक्सेना को सम्मानित किया।

प्रो. श्रीवास्तव ने कहा कि युवा शोधकर्ताओं को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। प्रो. सक्सेना ने कहा कि मेरा जीवन मेरे विद्यार्थी हैं। विज्ञान परिषद के अध्यक्ष प्रो. ए.पी. सिंह ने भी संबोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here