भोपाल, जून 2013/ प्रदेश में खरीफ सीजन में किसानों को रासायनिक खाद उपलब्ध करवाये जाने के उद्देश्य से 5,426 प्राथमिक सहकारी समितियों में 3 लाख 16 हजार मीट्रिक टन रासायनिक खाद का भंडारण किया गया है। किसानों ने अब तक 73 हजार मीट्रिक टन खाद का उठाव भी किया है।
मार्कफेड खरीफ सीजन में रासायनिक खाद की किल्लत से बचने के लिये सहकारी समितियों में रासायनिक खाद का भंडारण करवाता है। मार्कफेड द्वारा सहकारी समितियों में डीएपी 1 लाख 57 हजार, काम्पलेक्स 33 हजार, यूरिया 1 लाख 16 हजार और पोटाश 10 हजार मीट्रिक टन भंडारित करवाया गया है। सहकारिता विभाग द्वारा खरीफ सीजन में अग्रिम भंडारण की अवधि एक मार्च से 31 मई और रबी मौसम में एक अगस्त से 15 सितम्बर निर्धारित की गई है। निर्धारित अवधि में समितियों एवं किसानों द्वारा उठाये गये उर्वरकों पर ब्याज की छूट दिये जाने का प्रावधान है। निर्धारित अवधि में अग्रिम भंडारण के रूप में उठायी गई खाद के लिये सहकारी समितियों को भंडारण व्यय की प्रतिपूर्ति राज्य शासन द्वारा की जा रही है।