भोपाल, अक्टूबर 2015/ सेन्टर फॉर रिसर्च एण्ड इंडस्ट्रियल स्टाफ परफॉरमेंस (क्रिस्प), भोपाल में अनुसूचित जाति के युवाओं हेतु निःशुल्‍क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जो जि़ला अंत्यावसायी समिति मर्यादित भोपाल द्वारा प्रायोजित है।

कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को गारमेंट मेकिंग,ऑटोमोबाइल रिपेयर एण्ड मेंटेनेंस,ऑफिस एक्ज़ीक्यूटिव, एकाउंटिंग विथ टेली, ग्राफिक्स डिजाइनिंग एण्ड फोटोग्राफी और बेसिक इलेक्ट्रीशियन जैसे विषयों में प्रशिक्षण दिया जायेगा। ऐसे युवा जो कि पढ़ाई पूर्ण कर चुके हैं अथवा छोड़ चुके हैं एवं अपनी योग्यता / कौशल का विकास कर रोज़गार चाहते हैं उन्हें प्राथमिकता दी जावेगी।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्‍य अनुसूचित जाति के युवाओं को रोज़गार/स्वरोजगार से जोड़ना एवं उन्हें एक बेहतर भविष्य प्रदान करना है। इन प्रशिक्षणों से युवाओं का कौशल उन्नयन होगा, उन्हें अपने पसंद के विषय में ज्ञान प्राप्त होगा, आत्मविष्वास में बढ़ोत्तरी होगी एवं रोज़गार प्राप्त करने में सहयोग प्राप्त होगा।

यह कार्यक्रम भोपाल में आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण के इच्छुक छात्र क्रिस्प की वेबसाइट www.crispindia.com  से आवेदन पत्र एवं अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अथवा मोबाइल नं. 9425170188 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here