भोपाल, जून 2013/ तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती अजिता बाजपेयी पाण्डे ने कहा कि कौशल विकास कार्यक्रम प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और कलेक्टर्स की इन कार्यक्रमों में अहम भूमिका होगी। श्रीमती बाजपेयी ने कमिश्नर कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान संभाग के कलेक्टर्स से कौशल विकास पर चर्चा की और जरूरी निर्देश दिए। बैठक में कमिश्नर भोपाल संभाग एस.बी.सिंह सहित संभाग के सभी कलेक्टर्स, जिला पंचायत सी.ई.ओ. और उद्योग विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
श्रीमती बाजपेयी ने ताकीद की कि हर हाल में वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोवाइडर का चयन 15 जुलाई तक कर लिया जाये। जो विज्ञापन जारी किया जाये वह तीन साल का हो। प्रशिक्षण प्रदायकर्ता एजेंसियों और स्थानीय औद्योगिक इकाईयों से समन्वय कर प्लेसमेंट को बढ़ावा दिया जाये।