भोपाल, जून 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री के.व्ही. थामस को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि केन्द्र सरकार द्वारा खरीफ विपणन मौसम-2011-12 के दौरान मिलिंग के लिए बढ़ायी गई अवधि के लागत मूल्य (केरी ओव्हर कास्ट) की प्रतिपूर्ति करे। इससे राज्य सरकार पर अनुचित वित्तीय भार नहीं आयेगा।
श्री चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार से बढ़ी हुई मिलिंग अवधि के लिए लागत मूल्य की प्रतिपूर्ति का अनुरोध किया जाता रहा है जिसे अब तक नहीं माना गया है। इससे बढ़ी हुई अवधि मई 2013 तक 37 करोड़ 52 लाख रुपये का वित्तीय भार आयेगा। राज्य की एजेंसियाँ इसे पूरा करने में असमर्थ हैं। लिहाजा उन्हें इससे बचाया जाये।