भोपाल, जुलाई 2013/ कारगिल युद्ध की 14वीं वर्षगांठ पर 26 जुलाई को रवीन्द्र भवन में एक गरिमापूर्ण कार्यक्रम आयोजित कर युद्ध में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई । कार्यक्रम में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ0 पीयूष त्रिवेदी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान कारगिल की लड़ाई में नेतृत्व करने वाले सैन्य अधिकारियों ने युद्ध के अनुभव बताए। ब्रिगेडियर आर.विनायक वीएसएम, विंग कमांडर विनोद राय और कर्नल एस.वी.भास्कर ने युद्ध के अनुभव सुनाये कि पूरा सभागार रोमाचिंत हो उठा। वीर सैनिकों के साहस से भरे विजयी अभियान को सुन अनेकों बार हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। युद्ध में शामिल रहे सैन्य अधिकारियों ने बताया कि किस प्रकार दुर्गम परिस्थितियों में हमारे बहादुर सैनिकों ने हिमालय की चोटियों से दुश्मन को मार भगाया।
मुख्य अतिथि डॉ0 त्रिवेदी ने सैन्य बलों के साहस और पराक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में मेजर जनरल एन.पी.सिंह, मेजर जनरल एस.आर.सिन्हो, मेजर जनरल अशोक कुमार, एयर कमोडोर आर.के.पाल, कर्नल एस.सी.दीक्षित, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डी.सी.गोयल सहित बड़ी संख्या में सैन्य अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।