नई दिल्‍ली, मई 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री कमल नाथ से मुलाकात कर प्रदेश से जुड़ी लगभग 2 हजार करोड़ रुपये की लम्बित परियोजनाओं का शीघ्र निराकरण करने का आग्रह किया। श्री चौहान ने यू.आई.डी.एस.एम.टी. और जे.एन.यू.आर.आर.एम. में एक हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की राशि को भी शीघ्र जारी करने और जे.एन.यू.आर.आर.एम. के तहत लम्बित परियोजनाओं को शीघ्र स्वीकृति देने की मांग की। इंदौर और भोपाल में मेट्रो परियोजनाओं की स्वीकृति के लिए धन्यवाद देते हुए मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारम्भ करवाने का भी अनुरोध किया।

श्री कमल नाथ ने प्रदेश से जुड़ी लम्बित परियोजनाओं का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश ज्यादा से ज्यादा नई विकास योजनाओं के प्रस्ताव भेजे जिससे वह भी प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे सकें। मुलाकात के दौरान प्रमुख सचिव, नगरीय विकास एवं कल्याण एस.पी.एस. परिहार, सचिव, मुख्यमंत्री एस.के. मिश्रा और विशेष आयुक्त मध्यप्रदेश शैलेन्द्र सिंह उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here