भोपाल, जुलाई 2013/ नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर ने प्रदेश में कपड़ा मिल मजदूरों एवं बुनकरों के हित संरक्षण के लिये तेजी से कार्य किये जाने की जरूरत बतायी है। उन्होंने प्रदेश की बंद पड़ी कपड़ा मिलों को भी जल्द शुरू किये जाने की बात कही। श्री गौर भोपाल में स्थित न्यू भोपाल टेक्सटाइल मिल के आधुनिकीकरण के शुभारंभ के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में केन्द्रीय कपड़ा मंत्री डॉ. के.एस. राव भी मौजूद थे।
डॉ. राव ने कहा कि भोपाल की न्यू टेक्सटाइल मिल के आधुनिकीकरण में 107 करोड़ रुपये लगाये गये हैं। यह कपड़ा मिल अच्छा कार्य करेगी तो जल्द ही इसकी उत्पादन क्षमता को दोगुना किया जायेगा। कपड़ा मंत्रालय को श्रमिकों के कौशल उन्नयन के लिये 900 करोड़ रुपये मिले हैं। आने वाले 3 वर्ष में 15 लाख श्रमिक को प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। मंत्रालय ने कपड़ा श्रमिकों को भी मनरेगा से जोड़ने का प्रस्ताव मंत्रिमंडल को भेजा है।