भोपाल, अप्रैल 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां नवीन औद्योगिक क्षेत्रों में औद्योगिक भूखंड आवंटन की ऑनलाइन बुकिंग सेवा का शुभारंभ किया। यह सेवा शुरू होने से उद्यमी अब औद्योगिक केन्द्र विकास निगम भोपाल की वेबसाइट पर दिये लिंक के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे। इस अवसर पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, वित्त मंत्री राघवजी और मुख्य सचिव आर. परशुराम उपस्थित थे।
यह सुविधा शुरू होने से औद्योगिक भूखंडों के आवंटन की प्रक्रिया पारदर्शी होगी। इसके माध्यम से औद्योगिक क्षेत्र बगरोदा, मोहासा (बाबई), कीरतपुर (होशंगाबाद) और जंबार-बागरी (विदिशा) तथा विशेष शिक्षा प्रक्षेत्र एमएसएमई अचारपुरा भोपाल के औद्योगिक भूखंडों के आवंटन के लिये ऑनलाइन आवेदन किये जा सकेंगे। इसके लिये वेबसाइट www.mpakvnbhopal.nic.in में दिये लिंक के माध्यम से आवेदन करना होगा।