भोपाल, मार्च 2013/ मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी 14 पुस्कालय को आर्थिक सहायता देगी। इसके अलावा पुस्तकालय को 18 पत्र-पत्रिकाएँ तथा पुस्तकें जारी करने की स्वीकृति भी दी गई हैं। यह निर्णय अध्यक्ष उर्दू अकादमी सलीम कुरैशी की अध्यक्षता में यहाँ हुई लायब्रेरियों को आर्थिक सहायता समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में समिति के सदस्य सर्वश्री उबेद-उर-रहमान, वफा सिद्दीकी, भोपाल, शब्बीर खान राही, रतलाम, डॉ. सैयद सफदर रज़ा, खण्डवा, असद सिद्दीकी, भोपाल तथा श्रीमती नुसरत मेहदी, सदस्य सचिव मौजूद थीं।
13 साहित्यकार की पुस्तकें खरीदी जाएंगी
अकादमी के अध्यक्ष श्री कुरैशी की अध्यक्षता में गत दिवस पुस्तकों की खरीदारी समिति की बैठक हुई। इसमें सर्व-सम्मति से मध्यप्रदेश के 13 साहित्यकारों की पुस्तकें खरीदने का निर्णय लिया गया।