भोपाल, अक्टूबर 2015/ उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने आज मंत्रालय में राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री बालचन्द्रन से मुलाकात कर शिवपुरी-ब्यावरा मार्ग के नवीनीकरण कार्यों पर चर्चा की। श्रीमती सिंधिया ने कहा कि इस क्षेत्र में बड़े औद्योगिक निवेश के मद्देनजर सड़कों का दुरुस्त होना जरूरी है। उन्होंने बेहतर तथा तेजी से कार्य के लिए नई आधुनिक मशीनों के उपयोग पर बल दिया।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में श्रीमती सिंधिया ने राजगढ़ जिले के सूखा ग्रस्त इलाकों के दौरे के समय भोपाल से राजगढ़ राजमार्ग पर यात्रा के दौरान सड़कों का जायजा लिया था।