भोपाल, अगस्त 2014/ वाणिज्य व उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया मंगलवार को मुबंई प्रवास पर रहेंगी। श्रीमती सिंधिया मध्यप्रदेश में निवेश के इच्छुक उद्योगपतियों से मिलकर भावी परियोजनाओं के संबंध में विचार-विमर्श करेंगी। उद्योग मंत्री बैठक में स्थानीय औद्योगिक प्रमुखों को मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न निवेश योजनाओं के संबंध में जानकारी देकर अक्टूबर में इन्दौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए आमंत्रित करेंगी। श्रीमती सिंधिया 13 अगस्त को भोपाल आएंगी।