भोपाल, जून 2013/ प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं उद्योग आयुक्त टी. धर्माराव, उनकी पत्नी विद्या राव, उज्जैन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवेन्द्र सिंह की पत्नी कुमुद सिंह तथा उनके वाहन चालक का गुरुवार को लेह में हुई सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया। एक साथ वाहन में जा रहे मध्‍यप्रदेश के इन अधिकारियों का वाहन लेह घाटी में गिरने से लोकायुक्त आई.जी. अशोक अवस्थी, उनकी पत्नी मंजरी अवस्थी तथा उज्जैन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवेन्द्र सिंह घायल हुए हैं।

मध्‍यप्रदेश के राज्‍यपाल रामनरेश यादव, मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, मंत्रिमंडल के सदस्‍यों और प्रशासनिक अधिकारियों ने दुर्घटना में मृत अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्‍यकत की है। 1989 बैच के आईएएस टी. धर्माराव के असामयिक निधन पर मुख्य सचिव आर. परशुराम और मध्यप्रदेश आय.ए.एस. एसोसिएशन ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। आय.ए.एस. विश्राम गृह में आयोजित शोक-सभा में श्री धर्माराव की सेवाओं का स्मरण किया। आय.ए.एस. एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती अरुणा शर्मा ने दिवंगत राव दम्पत्ति को श्रद्धांजलि दी। पुलिस महानिदेशक नंदन दुबे सहित अनेक वरिष्ठ एवं सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी शोक-सभा में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here