भोपाल, जून 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तराखंड प्राकृतिक आपदा में फंसे मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं को सुरक्षित लाने तथा राहत और बचाव कार्य के लिये जनसम्पर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारियों का दल भेजने के निर्देश दिये हैं। यह सात सदस्यीय दल 20 जून को सुबह विशेष विमान से उत्तराखंड रवाना हो रहा है। इस दल में चिकित्सक भी शामिल हैं। यह दल हरिद्वार में मध्यप्रदेश के प्रभावित लोगों के लिये नियंत्रण कक्ष स्थापित करेगा और उन्हें सकुशल घर वापस पहुंचाने के लिये हरसंभव मदद उपलब्ध करायेगा।
विशेष दल में शामिल अधिकारियों में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजय गोयल (मोबा नं. 0719007400), वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रमोद वर्मा (मोबा नं. 09752271777), उमाशंकर भार्गव (मोबा नं. 09425168757), तहसीलदार चंद्रशेखर श्रीवास्तव (मोबा नं. 09425493131), कम्पनी कमाण्डर रंजीत राठौर, जनसंपर्क मंत्री के निज सचिव दिधेन्द्र भार्गव (मोबा नं. 09425026197) शामिल है। दल के साथ जा रहे अधिकारियों से उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने आपात बैठक में उत्तराखंड की ताजा जानकारी ली। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से फोन पर बात की और कहा कि प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में प्रदेश सरकार पूरा सहयोग करेगी। श्री चौहान ने तीर्थ यात्रा पर गये प्रदेश के श्रद्धालुओं के परिजनों से अपील की है कि वे धैर्य रखें सरकार तीर्थ यात्रियों को सकुशल वापस लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। प्रदेश के करीब तीन हजार तीर्थ यात्री उत्तराखंड में हैं।