भोपाल, दिसंबर 2012/ मध्यप्रदेश को कृषि के क्षेत्र में 18 प्रतिशत की अभूतपूर्व विकास दर हासिल करने के लिए शनिवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सम्मानित किया।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के चुनाव के चलते उनकी तरफ से यह सम्मान मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री रामकृष्ण कुसमारिया ने ग्रहण किया।
दिल्ली में पीएचडी चेम्बर्स द्वारा आयोजित चीफ मिनिस्टर्स कानक्लेव में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उत्तरी भारत के राज्यों के मुख्यमंत्रियों को विभिन्ना क्षेत्रों में विकास के क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित करने के लिए सम्मानित किया।
डॉ. कुसमारिया ने सम्मान ग्रहण करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में कृषि के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है और कृषकों के उत्थान के लिए कई ठोस निर्णय लिये गये हैं। मुख्यमंत्री की पहल पर ही कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए विशेष प्रयास हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कृषि से जुड़े मुद्दों पर नीतिगत निर्णय लेने के लिए कृषि केबिनेट अलग से गठित है। प्रदेश में सहकारी समितियां कृषकों को बगैर ब्याज कर्ज दे रही हैं। किसान क्रेडिट कार्ड भी उन्हें दिए हैं। बलराम तालाब योजना में एक लाख रुपये की मदद दी जा रही है।
डॉ कुसमारिया ने कहा कि प्रदेश में कृषि प्रसंस्करण की अपार संभावनाएं हैं जिनका दोहन किया जाना बाकी है। इसके लिए डॉ. कुसमारिया ने उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित किया। इसके साथ ही प्रदेश में ऑर्गेनिक फार्मिंग को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। इंदौर इन्वेस्टर्स मीट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मीट में कृषि से जुड़े उद्योग के 34 हजार करोड़ के करार हुए हैं।