भोपाल, जून 2013/ उत्तराखण्ड की आपदा में फँसे मध्यप्रदेश के 167 तीर्थ-यात्री को लेकर एक विशेष विमान देहरादून से शाम राजधानी भोपाल पहुँचा। भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री जयंत मलैया ने विमान तल पहुँचकर तीर्थ-यात्रियों का स्वागत किया और उनके हालचाल जाने।

राज्य सरकार ने हरिद्वार से तीर्थ-यात्रियों को लाने के लिये एक विशेष विमान की व्यवस्था की है। विमान तल पर श्री मलैया ने यात्रियों को पुष्प-माला पहनाकर स्वागत किया।

विशेष विमान से लौटे तीर्थ-यात्रियों में इंदौर जिले के 54, धार, मंदसौर, सिवनी एवं खरगोन का 1-1, ग्वालियर के 25, उज्जैन के 11, शाजापुर के 3, छिन्दवाड़ा के 14, शिवपुरी के 9, दतिया के 2 और गुना के 9, मण्डला के 3, जबलपुर के 8, शहडोल के 9 और विदिशा के 6 तथा 10 तीर्थ-यात्री अन्य जिलों के शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here