भोपाल, जून 2013/ मध्यप्रदेश का प्रथम अत्याधुनिक तारा मंडल बनकर तैयार हो गया है। बसंत विहार उज्जैन में निर्मित इस अद्भुत खगोलशास्त्रीय रचना का लोकार्पण पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम 12 जून को करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय विशिष्ट अतिथि होंगे।
महिदपुर तहसील के ग्राम डोंगला में निर्मित इस अत्याधुनिक वेधशाला के लोकार्पण अवसर पर देश के 40 तारा मंडल के निदेशक/समन्वयक, 50 सांइस कम्युनिकेटर और 30 से अधिक खगोलविद् और वैज्ञानिक उपस्थित रहेंगे।