भोपाल, अक्टूबर 2014/ दक्षिण-पश्चिम विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में हर रविवार को 2 घंटे श्रमदान होगा। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने 5 नंबर स्टॉप के पास शिवाजीनगर स्थित तालाब में लगभग 40 मिनट श्रमदान किया। छठ पूजा के पहले श्री गुप्ता ने भोजपुरी समाज के लोगों के साथ तालाब के घाट और परिसर में उगी घास की सफाई की।
श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत की जो कल्पना की है, उसे साकार करने में हम सब भागीदार बनें। सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए झाडू हाथ में नहीं लें। अपनी क्षमता अनुसार अवकाश के दिन श्रमदान जरूर करें। नागरिक सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी नहीं फैलाकर भी इस अभियान में सहयोग कर सकते हैं। कचरा निर्धारित स्थल पर ही डालें। इस दौरान क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधि ने भी श्रमदान किया।