भोपाल, अप्रैल 2013/ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने केन्द्र सरकार से अमेलिया कोल ब्लॉक के लिये वन भूमि के डायवर्जन तथा भोपाल और इंदौर विमानतलों से अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने का आग्रह किया है। इस संबंध में उन्होंने केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती जयंती नटराजन और नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह को अलग-अलग पत्र लिखे हैं।
श्रीमती जयंती नटराजन को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने बताया कि अमेलिया कोल ब्लॉक को सभी आवश्यक अनुमतियाँ प्राप्त हो चुकी हैं। इस ब्लॉक से मिलने वाला 60 प्रतिशत कोयला मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कम्पनी को सप्लाई किया जाना है।
मुख्यमंत्री ने नागरिक उड्डयन मंत्री को लिखे पत्र में कहा कि भोपाल और इंदौर विमानतलों को अन्तर्राष्ट्रीय मापदंडों के अनुरूप विस्तारित किया गया है। अब यह दोनों विमानतल अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिये तैयार हैं अत: यहां से अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानें शीघ्र शुरू करने के लिये यथाशीघ्र उपयुक्त निर्देश जारी करें।