भोपाल, मार्च 2013/ तकनीकी शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा है कि इंजीनियरिंग कॉलेजों में सेमेस्टर के साथ इन्टर्नशिप पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। श्री शर्मा यहाँ इंदिरा गाँधी इंजीनियरिंग महाविद्यालय, सागर और रीवा इंजीनियरिंग महाविद्यालय के शासी निकाय की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कॉलेजों में इण्डस्ट्री इन्टरएक्शन बढ़ाने के निर्देश दिये।

तकनीकी शिक्षा मंत्री ने सागर इंजीनियरिंग कॉलेज में ऑडिटोरियम निर्माण के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति दी। कॉलेज में ऑडिट आपत्तियों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिये। कहा कि शासी निकाय की अगली बैठक सागर में ही रखी जाए। कॉलेज में वॉईफाई कार्य शीघ्र पूर्ण हो।

रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज से लगी जमीन को सुरक्षित रखने के लिए बाउण्ड्री वॉल निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा गया। इसके लिए प्रस्‍ताव अनुमोदित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here