भोपाल, जुलाई 2013/ बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत कक्षा 9 में पढ़ने वाली अनुसूचित जाति-जनजाति की छात्राओं को 3 हजार रुपये की राशि प्रदान की जायेगी। यह फायदा कस्तूरबा विद्यालयों से 8वीं पास कर नवमीं में अध्ययनरत अन्य वर्ग की बालिकाओं को भी मिलेगा। लोक शिक्षण संचालनालय ने ऑन-लाइन आवेदन करने की प्रक्रिया से विभाग के अमले को अवगत करवाने के लिये परिपत्र जारी किया है। आवेदन 31 अगस्त तक भरे जायेंगे।

योजना का लाभ वर्ष 2013-14 में कक्षा नवमीं में अध्ययनरत उन बालिकाओं को मिलेगा, जिनका जन्म 1 अप्रैल, 1997 के पहले हुआ हो। छात्राओं का चयन शासकीय विद्यालयों के साथ ही अनुदान प्राप्त अशासकीय और स्थानीय निकायों द्वारा संचालित विद्यालयों से किया जायेगा। आवेदन ऑन-लाइन जमा करने की कार्यवाही संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य और संकुल प्राचार्यों द्वारा की जायेगी। चयनित छात्राओं के खातों में प्रोत्साहन स्वरूप 3 हजार की राशि जमा की जायेगी। हालांकि छात्राएँ इस राशि को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर ही खाते से निकाल सकेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here