भोपाल, जून 2013/ उत्तराखंड प्राकृतिक आपदा में प्रदेश के ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता दोनों की मृत्यु हो गयी है, उन्हें राज्य सरकार की ओर से पाँच लाख रूपये की मदद दी जायेगी। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा यहाँ उत्तराखंड प्राकृतिक आपदा के संबंध में ली गयी बैठक में यह जानकारी दी गयी। मुख्यमंत्री 30 जून को हरिद्वार पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। वे हरिद्वार के शांतिकुंज में प्रदेश के तीर्थ-यात्रियों के लिये की गयी व्यवस्थाओं के लिये आभार मानेंगे।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि उत्तराखंड में धर्मशालाओं और अस्पतालों में भी जाकर लापता लोगों को खोजा जायेगा। बताया गया कि बद्रीनाथ में प्रदेश से भेजे गये दो अधिकारी तथा जोशी मठ में चार अधिकारी वहाँ से प्रदेश के तीर्थ-यात्रियों को बसों से हरिद्वार स्थित केम्प में भेज रहे हैं। यहाँ से उन्हें बोईंग विमान से प्रदेश भेजा जा रहा है।