भोपाल, अक्टूबर 2015/ आधार कार्ड बनाने के कार्य को गति देने के लिये जिला प्रशासन द्वारा विशेष पहल की जा रही है। इस सिलसिले में आगामी 2 नवम्बर और 3 नवम्बर को सागर पब्लिक स्कूल-साकेत नगर, हबीबगंज हाईस्कूल तथा एम.एल.कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरखेड़ा, 4 नवम्बर और 5 नवम्बर को हेमा स्कूल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-सिक्योरिटी लाईन, जवाहर हायर सेकेण्डरी स्कूल-बी.एच.ई.एल. तथा टी.आर.टी.माध्यमिक शाला गोविन्दपुरा में तथा 6 नवम्बर और 7 नवम्बर को महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरखेड़ा, ज्योति निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवलोक कालोनी के पास व सिद्धी विनायक स्कूल खजूरी कलां में शिविर लगाये जायेंगे । संबंधित क्षेत्र के ऐसे नागरिक जिनका आधार कार्ड अभी तक नहीं बना है, वे इन शिविरों में अपना कार्ड बनवाने हेतु पंजीयन करा सकते हैं।