सिवनी, सितंबर 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश सरकार अब सामान्य वर्ग के निर्धन विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्ति देगी। श्री चौहान सिवनी जिले के केवलारी में 11 करोड़ रुपये से अधिक के 23 कार्य का भूमि-पूजन तथा लोकार्पण कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सिंचाई तथा विद्युत के क्षेत्र में हुए विकास की चर्चा करते हुए कहा कि बीते 10 वर्ष में प्रदेश की सिंचाई क्षमता 7 लाख 50 हजार हेक्टेयर से बढ़कर 25 लाख हेक्टेयर हो गई है। प्रदेश में बिजली उत्पादन 2900 मेगावाट था जो बढ़कर 10 हजार 600 मेगावाट हो गया है। आगामी 5 वर्ष में और अधिक बिजली उत्पादन किये जाने की योजना है।
श्री चौहान ने केवलारी में 8 करोड़ 72 लाख 34 हजार के 4 विकास कार्य का भूमि-पूजन तथा 3 करोड़ 16 लाख 19 हजार रुपये के 19 कार्य का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य फग्गन सिंह कुलस्ते, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री देवसिंह सैयाम, सांसद राकेश सिंह, विधायक श्रीमती नीता पटेरिया, पूर्व मंत्री डॉ. ढालसिंह बिसेन सहित अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।