भोपाल, जुलाई 2013/ अचार, गरम मसालों, बेसन, आटा, मिर्च पावडर से शुरू विंध्या वैली के उत्पादों ने साल दर साल बिक्री बढ़ाते हुए सफलता की कई मंजिल तय की हैं। अब इस श्रंखला में नए उत्पाद मिनरल वॉटर का नाम शामिल हो गया है। मध्यप्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के इस उत्पाद की बीते वित्त वर्ष में लगभग 40 लाख और अन्य उत्पाद की कुल 4 करोड़ 36 लाख रुपए की बिक्री हुई। चालू माली साल में विंध्या वैली मिनरल वॉटर सहित अन्य उत्पाद की बिक्री 6 करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य है। वह दिन दूर नहीं जब यह शुद्ध जल बिग बाजार और रिलायंस फ्रेश में भी विक्रय के लिये दिखे। विंध्या वैली उत्पादों का मध्यप्रदेश में सफलता का लगभग एक दशक पूरा हो रहा है।
विंध्या वैली मिनरल वॉटर वर्तमान में प्रदेश के दो स्थान भोपाल और ग्वालियर में तैयार होता है। वाटर बॉटल तीन तरह की पेकिंग में उपलब्ध करवाई गई है। एक लीटर, आधा लीटर और 250 मिलीलीटर। इनकी कीमत क्रमशः 15 रुपए, 10 रुपए और 8 रुपए है।