भोपाल, मई 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा फरवरी, 2013 में किसान महापंचायत में की गई घोषणा के अनुपालन में राजस्व विभाग द्वारा एक अप्रैल से अभियान चलाकर किसानों को उनके घर पर निःशुल्क खसरा और बी-1 की प्रतिलिपि उपलब्ध करवाई जा रही है। अभियान में अब तक 2 करोड़ 13 लाख 66 हजार 278 किसानों को खसरा/बी-1 की प्रतिलिपि उपलब्ध करवाई जा चुकी है। दतिया जिला तो अपने लक्ष्य का शत-प्रतिशत 26 अप्रैल को ही हासिल कर अभियान में प्रथम रहा है। धार, बड़वानी, खण्डवा, बुरहानपुर ने लक्ष्य का 98 प्रतिशत और इंदौर तथा सीहोर जिले ने लक्ष्य का 94 प्रतिशत हासिल कर लिया है।
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा महापंचायत में घोषणा करने के तुरंत बाद से ही राजस्व विभाग ने इस घोषणा को अमली जामा पहनाने की शुरूआत कर दी थी। कम्प्यूटरीकृत खसरा एवं बी-1 की प्रतिलिपियों के निःशुल्क वितरण कार्य की संभागवार प्रगति इस प्रकार है; चम्बल संभाग 17.93 प्रतिशत, ग्वालियर संभाग 54.31 प्रतिशत, उज्जैन संभाग 38.03 प्रतिशत, इंदौर संभाग 82.24 प्रतिशत, भोपाल संभाग 35.29 प्रतिशत, नर्मदापुरम् संभाग 40.75 प्रतिशत, सागर संभाग 49.41 प्रतिशत, जबलपुर संभाग 61.54 प्रतिशत, रीवा संभाग 51.54 प्रतिशत और शहडोल संभाग 45.76 प्रतिशत।