भोपाल, मई 2013/ मध्यप्रदेश के तीन दिवसीय भ्रमण पर आये अफगानिस्तान के दल ने यहाँ मंत्रालय में अपर मुख्य सचिव श्रीमती अरुणा शर्मा और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट की। उन्होंने मध्यप्रदेश में शहरी और ग्रामीण अंचलों का भ्रमण करने के बाद मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों से विभिन्न लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों और विकास योजनाओं के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन, देवराज बिरदी और आयुक्त एवं सचिव, नगरीय प्रशासन और विकास सचिव संजय कुमार शुक्ल उपस्थित थे।
श्रीमती शर्मा ने दल के प्रतिनिधियों को राज्य में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की प्रशासनिक व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में त्रि-स्तरीय पंचायतों, जिला, जनपद और ग्राम के जरिए विकास और कल्याणकारी कार्यक्रमों को संचालित किया जा रहा है। ।
इससे पहले अफगानिस्तान दल के सदस्यों ने सीहोर के ग्रामीण अंचलों के भ्रमण के अलावा भोपाल शहर के विकास कार्यों को भी देखा। दल ने बताया कि भोपाल की खूबसूरत झील के कुदरती सौंदर्य तथा शहर की स्वच्छता एवं नागरिकों के सौजन्य पूर्व व्यवहार से वे बेहद प्रभावित हुए हैं।