भोपाल, नवम्बर 2015/ जिला कोषालय अधिकारी ने जिले के सभी आहरण संवितरण अधिकारियों से कहा है कि वे कोषालय द्वारा प्रदाय किये ई-मेल आई.डी. एवं पासवार्ड को वेवसाईट http://mail.mptreasury.gov.in/owa पर जाकर अपना लागिन व पासवर्ड बदल दें। यदि उन्हें कोषालय से ई-मेल लागिन व पासवर्ड प्राप्त नहीं हुआ हो तो शीघ्र प्राप्त करने कहा गया है। सभी आहरण संवितरण अधिकारियो से कहा गया है कि वे आई.एफ.एम.आई.एस. साफ्टवेयर में बजट की जानकारी पूर्ण कर तत्काल प्रमाण पत्र कोषालय में जमा करायें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here