भोपाल, अप्रैल 2013/ प्रदेश में अटल ज्योति अभियान अंतर्गत 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने के लिये तेजी से चल रहा है। सबके घर सदैव बिजली के अटल ज्योति अभियान के जरिये एक-एक कर प्रदेश के सभी जिलों में 24×7 घंटे विद्युत प्रदाय की शुरूआत की जा रही है। अब तक योजना के माध्यम से 10 जिलों में घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो गई है। इनमें जबलपुर, मण्डला, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, बुरहानपुर, भोपाल, रतलाम, धार तथा बालाघाट जिला शामिल है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान अलीराजपुर जिले में इस कार्य की शुरूआत 20 अप्रैल को करेंगे। इस अवसर पर उपभोक्ता एवं पंचायत सम्मेलन का आयोजन भी किया गया है। ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री तथा जिला प्रभारी महेन्द्र हार्डिया, सांसद कांतिलाल भूरिया तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हिंगलीबाई रावत कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगें।