भोपाल, जून 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में उज्जैन में सद्गुरू कबीर साहेब प्रकटोत्सव महाकुंभ का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्री चौहान ने कहा कि अजा जजा के बेटा-बेटी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करेंगे तो उनका खर्च भी अब सरकार वहन करेगी। उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियाँ बताई और कहा कि हम सब आपस में प्रेम बांटें। जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों से अपील की कि जनता की सेवा कर अपना जीवन धन्य करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों का भविष्य बर्बाद न हो, उनके विकास के लिये हम सब मिलकर प्रेम के साथ आगे बढ़कर काम करें। राज्य सरकार सर्वहारा वर्ग के उत्थान के लिये निरन्तर काम कर विकास का कार्य कर रही है। रेगिस्तान न बने, इसलिये राज्य सरकार ने नर्मदा-शिप्रा लिंक योजना लागू कर तेज गति से काम चल रहा है। उन्होंने कबीर भजन गायक पद्मश्री प्रहलाद टिपानिया के भजन सुनकर मंत्रमुग्ध होकर कहा कि वे कबीर की वाणियों को जन-जन तक सदैव पहुंचाते रहें और लोगों में ज्ञान बांटते रहें। कार्यक्रम में गुजरात से पधारे महन्त चरणदास बापू साहेब ने भी अपना आशीर्वचन जनसमुदाय को दिया।